Madhubani : जर्जर मकतब भवन तोड़े जाने के एक साल बाद भी नहीं हुआ निर्माण

लखनौर प्रखंड के दीप पश्चिमी पंचायत स्थित प्राथमिक मकतब में भवन निर्माण को लेकर लोगों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 31, 2025 4:46 PM
an image

शिक्षा विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन झंझारपुर . लखनौर प्रखंड के दीप पश्चिमी पंचायत स्थित प्राथमिक मकतब में भवन निर्माण को लेकर लोगों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. डेढ़ साल बाद भी इस भवन का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश था. ग्रामीणों का कहना है कि जिला शिक्षा विभाग के निर्देश पर मकतब की भवन को तोड़ा गया. लेकिन डेढ़ साल बाद भी भवन का निर्माण शुरू नहीं हो सका. जबकि शिक्षा विभाग द्वारा टेंडर भी करा लिए जाने की जानकारी है. इस स्कूल को बगल के स्कूल में तत्काल टैग कर दिया गया है. जिस कारण यहां के छात्रों को रेलवे गुमटी पार कर उस स्कूल में पढ़ने के लिए जाना पड़ता है. जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है. मालूम हो कि इस स्कूल के में 291 छात्राओं का नामांकन है. इसमें 6 शिक्षक पदस्थापित है. एक तालीमी मरकज भी मकतब में कार्यरत है. स्थानीय ग्रामीण एवं मकतब के अध्यक्ष शाहिदा खातून एवं हीरा पमरिया ने कहा कि 1 साल पूर्व जर्जर मकतब भवन को ध्वस्त करने के लिए जिला से निदे्रश आने के बाद प्रभारी मो. ईशा द्वारा भवन को तोड़वाया गया था. मुखिया अफसाना खातून ने कहा कि मकतब भवन निर्माण के लिए वह कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर अवगत करा चुके हैं. प्रभारी मो. ईशा ने कहा कि उनको जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नए भवन की स्वीकृति होने का पत्र मिला. यहां पर दूसरे भवन बनाने की मांग की गई. जेई के द्वारा सिर्फ 39 लाख की राशि का स्टीमेट होने की बात कही जाती है. भवन निर्माण का टेंडर होने की बात कही जाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version