बिस्फी. प्रखंड मुख्यालय से दक्षिणी सिंघासो व सिंगिया में 5 किलोमीटर सड़क बनायी जाएगी. दोनों पंचायत की सभी मुख्य सड़क दो दशकों से जर्जर है. मच्चा से इटहरवा रोड तक एक सड़क, छछुआ आश्रम तक बनेगी. 1.6 किलोमीटर लंबी सड़क काफी खराब स्थिति में है. इसका निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना के अंतर्गत बनायी जाएगी. वहीं, कोकिला चौक से नरसाम हाट तक जर्जर सड़क का निर्माण कराया जाएगा. इस सड़क की मरम्मत भी 2018 में ही हुई थी. वर्तमान में सड़क काफी जर्जर हो चुका है. विधानसभा प्रभारी राज किशोर मिश्रा बुलेट ने बताया कि 48 सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. इसमें कई सड़के बनायी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें