अंधराठाढ़ी. रुद्रपुर पावर हाउस से अनियमित विद्युत आपूर्ति किये जाने से लोग हलकान है. बिजली बाधित रहने से जहां लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. वहीं, बरसात में बिजली सबसे ज्यादा जरूरी भी मान रहे है. रविवार को ठाढ़ी, विशनपुरा गांव में सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक बिजली बाधित रही. इससे लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीण बिजली विभाग के कर्मी एवं अधिकारी को लगातार फोन पर संपर्क स्थापित करते रहे. बावजूद बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी. बताया जाता है कि जंफ्फर में आयी खराबी की वजह से बिजली गुल रही. इससे जन-जीवन अस्त व्यस्त रहा. ब्रह्मदेव राय ने कहा कि एक जंफ्फर की समस्या को ठीक करने में विभाग को कई घंटे लग जाते है. बिजली विभाग के अधिकारी को सूचना देने के बाद भी तुरंत संज्ञान नहीं लेते है. रुद्रपुर पावर हाउस के जेई सरवर आलम ने कहा कि तार में पेड़-पौधे चिपक रहा था. जिससे बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही थी. मिस्त्री ठीक- ठाक करने में लगा है. शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें