मधुबनी. नगर निगम सशक्त स्थाई समिति की बैठक नगर निगम आयुक्त अनिल कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें मेयर अरुण राय, उप मेयर अमानुल्लाह खान सहित सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में विगत बैठक की पुष्टि के बाद आयुक्त ने कहा कि तीन योजना को लेकर निर्णय लिया गया. नगर निगम के भवन को पूर्ण सुसज्जित करने के साथ ही नगर निगम के विवाह भवन को अति आधुनिक बनाया जाएगा. इसके अलाव शहर के केनाल उड़ाही को लेकर एनजीओ में काम कर रहे लेबर से अब केनाल की सफाई नहीं करवाया जाएगा. केनाल व नाला की सफाई के लिए नगर निगम जेसीबी ट्रैक्टर सहित लेबर को अलग से रखकर केनाल सफाई करायेगी. इसके साथ विभिन्न मद में किए गए खर्च की स्वीकृति के साथ ही योजनाओं का घटनोतर स्वीकृति पर विचार किया गया. सभी वार्डो में पेयजल उपलब्धता को लेकर विचार किया गया. बैठक में सशक्त स्थाई समिति के सदस्य पार्षद सुलेखा देवी, विभा देवी, कैलाश साह, मो.जमील अंसारी, अरुण कुमार, आशीष कुमार झा, निराला देवी, मनीष सिंह ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें