मधुबनी . कांग्रेस कार्यालय के सभागार में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव बिहार प्रदेश प्रभारी सत्यम कुमार कुशवाहा का स्वागत किया गया. एनएसयूआई के अध्यक्ष आलोक कुमार झा ने दर्जनों कार्यकर्ता के साथ उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सुबोध मंडल सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. एनएसयूआई के अध्यक्ष आलोक कुमार झा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले के स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं के मुद्दों को उठाएंगे. गरीब, दलित और वंचित वर्ग के बच्चों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं सही रूप में मिलें. शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए संघर्ष करूंगा. प्रदेश प्रभारी सत्यम कुमार कुशवाहा ने कहा कि बिहार में शिक्षा एवं व्यवस्था की बदहाली पर चिंता जताई. कहा कि बिहार में सरकार बनते ही एससी, ओबीसी, ईबीसी, गरीब सामान्य वर्ग का भागीदारी सुनिश्चित किया जाएगा. पेपर लीक बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा मिलेगा. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल, कृष्ण कांत झा गुड्डू, मनोज मिश्र, अनुरंजन सिंह, डिप्टी मेयर अमानुल्ला खान, मीनू पाठक, मुकेश कुमार झा, प्रशांत झा, नरेंद्र झा, राहुल यादव, प्रभात मंडल, अर्णव मिश्रा, महेश यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें