Madhubani News : भाकपा माले की बैठक में आंदोलन की रुपरेखा बनायी

भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक माले नगर, लहेरियागंज़ स्थित जिला कार्यालय में जिला सचिव ध्रुवनारायण कर्ण की अध्यक्षता में संपन्न हुई्.

By GAJENDRA KUMAR | July 20, 2025 9:46 PM
an image

मधुबनी. भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक माले नगर, लहेरियागंज़ स्थित जिला कार्यालय में जिला सचिव ध्रुवनारायण कर्ण की अध्यक्षता में संपन्न हुई्. मौकेपर पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि मोदी सरकार दलित वंचितों और प्रवासी मजदूरों का वोट का अधिकार छीनना चाहती है. मतदाता पुनरीक्षण अभियान चुनाव चुराने का अभियान है. इसने आमलोगों को परेशानी में डाल दिया है. 30 फीसदी दलित वंचितों और प्रवासी मजदूरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि एक – एक वोटर का नाम मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का संघर्ष जारी है और जारी रहेगा. 50 मुसहरों एवं अन्य दलित महादलित बस्तियों में एक सप्ताह के भीतर बैठकें आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया. 22 जुलाई को विधानसभा के समक्ष विद्यालय रसोइयों के आयोजित प्रदर्शन में मधुबनी जिला से भागीदारी को लेकर निर्णय लिया गया .31 जुलाई को महिलाओं के कर्ज माफी सम्मेलन,पटना में ग्रुप से जुड़ी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर अभियान चलाया जाएगा. बैठक में ध्रुवनारायण कर्ण, लक्ष्मण राय,योगनाथ मंडल,भूषण सिंह,मयंक यादव,मदनचंद्र झा,महाकांत यादव, श्याम पंडित,विश्वंभर कामत आदि ने अपने विचार रखे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version