Madhubani : भाकपा माले स्थानीय इकाई गठित, जलधार पासवान बने अंचल सचिव

प्रखंड अंतर्गत चिकना गांव में बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) भाकपा माले की अंचल स्तरीय इकाई का गठन किया गया.

By RANJEET THAKUR | July 30, 2025 9:22 PM
an image

घोघरडीहा. प्रखंड अंतर्गत चिकना गांव में बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) भाकपा माले की अंचल स्तरीय इकाई का गठन किया गया. अध्यक्षता वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने की. जिसमें 15 सदस्यीय अंचल कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया. नवगठित कमेटी में जलधर पासवान को अंचल सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई. जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 6 अगस्त को प्रखंड कार्यालय पर विशाल जन प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. प्रदर्शन स्थानीय स्तर पर व्याप्त जन समस्याओं राशन वितरण में अनियमितता, किसान समस्या, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली, जल संकट तथा स्थानीय स्तर पर अंचल कार्यालय में बढ़ते भ्रष्टाचार, दाखिल खारिज परिमार्जन में अवैध उगाही के खिलाफ होगा. मौके पर जीबछ पासवान, सुधीरा देवी, योगी पासवान, लाल बाबू पासवान, शिकिन पासवान, हरिलाल पासवान, विपिन पासवान, सुकनी देवी समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version