फुलपरास. बेगूसराय प्रशासन की ओर से देश के चर्चित पत्रकार अजीत अंजुम पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के विरोध में रविवार को स्थानीय माकपा नेताओं ने प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व माकपा नेता उमेश राय ने किया. गोरगामा से फुलपरास लोहिया चौक तक निकाले गए प्रतिरोध मार्च में दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया. मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर पत्रकार के समर्थन में नारे लगाए. कहा कि यह कार्रवाई केवल सत्ता की सच्चाई को सामने लाने की सजा है. पत्रकारिता पर यह सीधा हमला है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची विशेष गहन पुननिरीक्षण में हो रही अनियमितता गरीब, दलित और अल्पसंख्यक समुदायों के नाम काटे जाने और बीएलओ की मनमानी को उजागर किया. उससे प्रशासन की पोल खुल गई. जिसके चलते उन पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई. विरोध प्रदर्शन में माकपा नेता उमेश राय, पूर्व जिला पार्षद बबिता राय, डॉ. रामकृष्ण यादव, राम अवतार कामत, राम विलास मंडल, अर्जुन मंडल, सियाराम ठाकुर, कृष्णदेव यादव, रामबाबू सिंह, बल्लू सिंह मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें