Madhubani : बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के परोही गांव के खेल मैदान में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता में आठ टीम भाग ले रही हैं. परोही क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन राजद के युवा नेता आरिफ जिलानी अंबर, पूर्व प्रमुख मो. मोहिउद्दीन ने फीता काटकर किया. उद्घाटन मैच पुरोही एवं भैरवा के बीच खेला गया. टॉस हारकर पहले खेलते हुए भैरवा की टीम ने निर्धारित ओवरों में केवल 80 रन ही बना सकी. वहीं परोही की टीम चार विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बनाकर विजय हासिल किया. मौके पर विजेता टीम के खिलाड़ी बबलू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मौके पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. लेकिन प्रखंड क्षेत्र में क्रिकेट खेल मैदान का काफी अभाव है. इन क्षेत्रों में क्रिकेट वॉलीबॉल, फुटबॉल मुख्य रूप से खेले जाते हैं. मौके पर पंकज यादव, मो. कलीमुद्दीन, मो. बेलाल सहित कमेटी के कई सदस्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें