जयनगर. थाना क्षेत्र के कमला रोड में शुक्रवार की देर शाम हमलावरों ने एक 18 वर्षीय युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण घायल युवक को जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी रेफर कर दिया. घायल की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के भेलवा टोला निवासी मो. दिलशाद के रूप में हुई. मो. दिलशाद ने बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ कमला रोड की ओर जा रहा था. रास्ते में अचानक चार अज्ञात युवकों ने हमला बोल दिया. सभी हमलावरों के पास धारदार हथियार थे. पीछे से पीठ पर कई बार वार किया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. स्थिति गंभीर देख उसे मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें