Madhubani: श्रावणी मेले के चौथे सोमवारी को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

श्रद्धालुओं ने सिमरिया से गंगाजल व मंदिर परिसर स्थित कूप से जल भर कर बाबा उग्रनाथ महादेव को गंगाजल, जल, दुग्ध, बेलपत्र व पुष्प चढ़ाकर पूजा अर्चना की.

By RANJEET THAKUR | August 4, 2025 5:48 PM
an image

सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर परिसर में श्रावणी मेले के चौथी सोमवारी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सिमरिया से गंगाजल व मंदिर परिसर स्थित कूप से जल भर कर बाबा उग्रनाथ महादेव को गंगाजल, जल, दुग्ध, बेलपत्र व पुष्प चढ़ाकर पूजा अर्चना की. वहीं प्रखंड क्षेत्र के नवहथ गांव स्थित जटेश्वर नाथ महादेव मंदिर, भगवतीपुर गांव स्थित भुवनेश्वर नाथ महादेव, शाहपुर गांव स्थित हरीनेश्वर नाथ महादेव, सलेमपुर गांव स्थित आलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में महादेव सहित अन्य देवी देवता को गंगाजल व बेलपत्र, पुष्प चढ़ाया. उगना महादेव व जटेश्वर नाथ महादेव को श्रावणी मेले के अवसर पर जहां नित्य हजारों श्रद्धालुओं ने महादेव को जलाभिषेक व पूजा अर्चना की. वहीं सोमवारी के अवसर पर पैदल बम, मोटरसाइकिल बम, ट्रेन, बस व अन्य साधनों से सिमरिया से गंगाजल भर कर व मंदिर परिसर स्थित कूप से जल भर कर बाबा उग्रनाथ महादेव सहित अन्य देवी देवता को जल अर्पित किया. जयनगर स्थित कमला नदी से जल भर कर पैदल यात्रा कर हजारों की संख्या में महादेव को जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर में लगभग तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरा व एक बड़ा हाई रोलिंग कैमरा लगाया गया हैं. श्रावणी मेले के दौरान कुल 10 जगहों को चिन्हित कर वहां एक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं मंदिर कमेटी के पांच स्वयं सेवकों की तैनाती की है. श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक पदाधिकारीयों के साथ मंदिर प्रबंध समिति हमेशा तत्पर रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version