Madhubani : परवता रमुनियां से भैरवा जाने वाली सड़क में पुलिया क्षतिग्रस्त

प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों की सड़के एवं पुल पुलिया की हालत बद से बदतर स्थिति में हैं. जिससे लोग काफी परेशान हैं.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 30, 2025 4:50 PM
an image

बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों की सड़के एवं पुल पुलिया की हालत बद से बदतर स्थिति में हैं. जिससे लोग काफी परेशान हैं. लोगों को आवागवन करने में काफी परेशानी हो रही है. परवता रमुनियां से भैरवा कठैला सहित कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क के बीच रमुनिया गांव के समीप पुलिया हैं. जिससे होकर लोग आवागमन करते हैं. आए दिन इस पुलिया से घटना घटती होते रहती हैं. समाजसेवी राकेश कुमार यादव सहित कई राहगीरों ने बताया कि लोग डरते-डरते पुलिया से गुजरते हैं. भगवान भरोसे लोग पुलिया से गुजरने को मजबूर हैं. सड़क पुल पुलिया का निमार्ण नहीं होने से लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर आना जाना करते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version