Madhubani News : मोबाइल सहित साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

साइबर पुलिस को साइबर फ्रॉड करते एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

By GAJENDRA KUMAR | July 25, 2025 9:54 PM
an image

मधुबनी. साइबर पुलिस को साइबर फ्रॉड करते एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार साइबर फ्रॉड मनोज कुमार अररिया जिला के नरपतगंज थाना क्षेत्र का है . एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि गाँधी चौक स्थित कौशल कुमार के साइबर कैफे के दुकान में आरोपी ने एक लिंक देकर दुकानदार को दस हजार रुपये भेजने को कहा. लेकिन पेमेंट में डीक्लाइन शो किया. जब आरोपी दुकान से चला गया तो दुकानदार के खाता से पैसा कट चुका था . वहीं खाता में एक लिंक लगा दिया था . जिससे खाता से पैसा कटता रहता, लेकिन खाता में पैसा नही रहने के कारण और पैसा निकासी नही हुआ. इधर दुकानदार को इस बात की जानकारी होते ही साइबर फ्रॉड को खोजने लगा . इसी खोजबीन के दौरान महादेव मंदिर के सामने एक साइबर दुकान में दिखा. जिसे पकड़ लिया गया . साथ ही इसके पास से दो मोबाइल बरामद हुआ . घटना की सूचना पर पहुंची साइबर पुलिस ने साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार कर पूछताछ किया . पूछताछ के दौरान कई घटना में संलिप्ता होने की बात सामने आ रही है . गिरफ्तार साइबर फ्रॉड अपराधी पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version