मधेपुर. प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के खुजुरी गांव में करेंट लगने से एक दुधारू भैंस की जहां झुलसने से मौत हो गयी. वहीं, भैंस पर सवार एक व्यक्ति करेंट से झुलस गया. झुलसा व्यक्ति खजुरी गांव निवासी लोचन यादव का पुत्र राम प्रवेश यादव बताया गया है. परिवार के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए मधेपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बघार में बिजली के नंगा तार की चपेट में आने से यह घटना घटी है. लोगों में बिजली विभाग के संवेदक के प्रति आक्रोश है. हालांकि मधेपुर बिजली विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार ने बिजली की करेंट से घटना की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा की फिलहाल यह जांच का विषय है. वही मधेपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पशु चिकित्सक को घटना स्थल पर भेजकर रिपोर्ट देने की बातें कही गई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया है. स्थानीय लोगों ने बताया की पशु आठ दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया है. लोगों ने कहा कि संवेदक अरविंद कुमार यादव की लापरवाही से घटना हुई है. स्थानीय लोग मुआवजा की मांगों पर अड़े थे. घटना के बाद भेजा थाना में 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचक घटना के बाबत जानकारी ली. इस घटना की पुष्टि मुखिया रमेश पासवान ने की है.
संबंधित खबर
और खबरें