Madhubani : मधुबनी . बिजली विभाग शहर में प्रत्येक दिन मेंटनेंस के नाम पर घंटों बिजली बाधित रखती है. लेकिन, मेंटेनेंस का आलम यह है कि शहर की मुख्य सड़कों पर तार लटके रहने के कारण हर वक्त दुर्घटना की आशंका से सहमे रहते हैं. जलधारी चौक, वाटसन स्कूल, बाटा चौक, शंकर चौक सहित शहर में एक दर्जन भीड़ भाड़ वाले जगहों पर बिजली की तार नीचे होने के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है. जलधारी चौक के नजदीक सड़क के बीच में तार नीचे होने के कारण बड़े वाहन को सड़क पर करने के समय परेशानी होती है. इसी तरह वाटसन स्कूल के सामने बने आवासीय भवन के वाल में कील ठोक कर बंच केबल से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. उपभोक्ता अंशु सिंह ने कहा कि तार हटाने के लिए विभाग को कई बार लिखा गया. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने कहा कि शहर में नीचे लटके बिजली तार दुरुस्त करने के लिए कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया है. पिछले कई दिनों से शहर में विभाग द्वारा मेंटीनेंस का काम किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें