मधुबनी . नगर निगम क्षेत्र के वार्ड एक कला ग्राम जितवारपुर में बिजली उपभोक्ता परेशान है. पूरे गांव में बिजली का तार जमीन से चार फिट ऊपर लटका है. इसके कारण लोगों को बिजली से होने वाली दुर्घटना सता रही है. उपभोक्ता शिलानाथ झा, गंगा नाथ झा, कालिकांत झा, संतोष पासवान ने कहा कि जितवारपुर में आये दिन देश विदेश के लोग पेंटिंग खरीदने के लिए आते हैं. बिजली तार नीचे होने के कारण वाहन अंदर नहीं पहुंचता है. आलम यह है कि कई लोगों के घर के नजदीक से तार जाने के कारण घर से भी निकलना मुश्किल हो गया है. वार्ड पार्षद सुधीरा देवी ने कहा कि तार को सही करवाने को लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारी को भी सूचना लिखित में दी गई है. लेकिन विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही. विभाग जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं करेगी तो बिजली विभाग के कार्यालय में धरना भी देंगे.
संबंधित खबर
और खबरें