मधुबनी . दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम ने सोमवार को जिला पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इससे पहले पुलिस लाइन पहुंचने पर डीआइजी ने परिसर में हुई परेड परेड का जायजा लिया. इसके उपरांत डीआईजी ने पुलिस लाइन स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) कार्यालय, अनि प्रथम एवं द्वितीय कार्यालय, दिवा शाखा, सेवा पुस्तिका शाखा, परिवहन शाखा, उपस्कर शाखा तथा कोत शाखा का भी गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने सभी शाखाओं में संचालित कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और कार्यों में पारदर्शिता एवं दक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही डीआइजी डॉ. मेश्राम ने पुलिस लाइन भवन की स्थिति का भी जायजा लिया और आवश्यक मरम्मत एवं सुधार संबंधी निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए.निरीक्षण के बाद डीआइजी ने मधुबनी पुलिस लाइन परिसर स्थित कार्यालय में ही जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में अपराध नियंत्रण, अनुसंधान में तेजी, थाना स्तर पर जनसंपर्क बेहतर बनाने, महिला सुरक्षा और लंबित मामलों के निष्पादन पर विशेष चर्चा की . डीआइजी ने पुलिस अधिकारियों को संवेदनशीलता, तत्परता और ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करने की सलाह दी और बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर बल दिया.इस अवसर पर एसपी योगेन्द्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें