Madhubani : बीबीए एवं बीसीए में नामांकन की तिथि बढ़ी

आरके कॉलेज में बीसीए एवं बीबीए में इस शत्र में नामांकन की तिथि बढ़ा दी गई है.

By DIGVIJAY SINGH | May 19, 2025 10:14 PM
feature

Madhubani : मधुबनी . आरके कॉलेज में बीसीए एवं बीबीए में इस शत्र में नामांकन की तिथि बढ़ा दी गई है. यह जानकारी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने दी है. बताया कि जिन छात्रों ने अब तक किसी भी कारणवश नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं की है. सभी 31 मई तक महाविद्यालय के बीबीए एवं बीसीए विभाग में ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरकर जमा करा सकते हैं. कहा कि समय सीमा का यह विस्तार उनकी सुविधा को ध्यान में रख कर किया गया है. ताकि सभी पात्र विद्यार्थी बिना किसी अड़चन के प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकें. कहा कि प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, फोटो एवं आवेदन शुल्क अनिवार्य रूप से साथ लाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को नामांकन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए महाविद्यालय आकर बीबीए एवं बीसीए विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. ज्ञातव्य हो कि नामांकन से संबंधित नोटिस एवं आगामी शैक्षणिक कार्यक्रम जैसे प्रवेश परीक्षा की तिथि, मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि इत्यादि महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर लगा दिया गया है. जहां छात्र-छात्रा देख सकते हैं. बीबीए विभाग के समन्वयक डीके रॉय, बीसीए विभाग के समन्वयक डॉ. विजय कुमार, तथा फैकल्टी सदस्य डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि छात्र शीघ्र आवेदन प्रक्रिया संपन्न करें. ताकि आगामी शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग ले सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version