Madhubani News : डीडीसी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए की बैठक

टीपीसी भवन के सभागार में बुधवार को निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | July 16, 2025 10:24 PM
an image

बिस्फी. टीपीसी भवन के सभागार में बुधवार को निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रखंड के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य निर्वाचन सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण और मतदान केंद्रों के अंतिम प्रकाशन की तैयारी की समीक्षा की गई. उप विकास आयुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया.

कहा कि प्रखंड में गणना प्रपत्र का वितरण, संग्रहण और अपलोडिंग का कार्य तेज गति से चल रहा है. बीएलओ और सहायक बीएलओ मतदाताओं को फॉर्म भरने में मदद कर रहे हैं. भरे हुए फार्म का संग्रहण भी तेज गति से हो रहा है. अब तक बड़ी संख्या में गणना प्रपत्र जमा किया जा चुका है. डीडीसी ने कहा कि बीएलए के माध्यम से इस अभियान में पूर्ण सहयोग करें. इस अवसर पर बीडीओ बसंत कुमार सिंह, एमओ धीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार यादव, श्रीकांत यादव, राम सकल यादव, चंद्रजीत यादव, निरंजन पासवान, महेश यादव, बिंदु यादव, सुनील कुमार चौधरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version