Madhubani News : बीएन झा डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन

बीएन झा डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल में अलंकरण समारोह इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | July 26, 2025 9:36 PM
an image

झंझारपुर. बीएन झा डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल में अलंकरण समारोह इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, शैक्षणिक निदेशक सुमन शेखर झा एवं प्रबंध निदेशक आदित्य आनंद की मौजूदगी में कार्यक्रम की शुरुआत हुई. विद्यालय के प्राचार्य यतीश चतुर्वेदी ने सभी अतिथि को सम्मानित किया. हेड बॉय के रूप में नवमी कक्षा के सन्याम गोयल एवं उप-हेड बॉय के रुप में रुपेश कामति रहे एवं हेड गर्ल के रूप में नवमी कक्षा की आकृति कुमारी एवं उप-हेड गर्ल के रुप में आठवीं कक्षा की शिवानी कुमारी रही. समारोह में गांधी, सुभाष, नेहरू एवं पटेल के विद्यार्थी शामिल हुये. नवनिर्वाचित सदस्यों ने परेड का शानदार प्रदर्शन किया. जिसमें क्रमशः गांधी हाउस के कैप्टन कक्षा नवमी की अर्पना राज एवं उप-कैप्टन कक्षा नवमी के राघव, सुभाष हाउस के सोनाली कुमारी कक्षा नवमी को कैप्टन एवं शिवम कक्षा आठ को उप-कैप्टन, नेहरू हाउस के कणिका राज कक्षा नवमी को कैप्टन एवं कन्हैया कक्षा नवमी को उप-कैप्टन तथा पटेल हाउस के अंशु कुमारी कक्षा नवमी को कैप्टन एवं रौनक झा कक्षा नवमी को उप-कैप्टन बनाया गया. छात्र परिषद के गठन के लिए अध्यापकों की एक समिति बनाई गई. समिति ने विद्यार्थियों को अवलोकन कर विद्यार्थियों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए चयन किया. जिसमें क्रमशः सुभाष हाउस के अनुराग , साक्षी, एकता कुमारी, गिरिजानंद, हिमांशु, पटेल हाउस के त्रिपुरारी, तनुष, भव्या झा, आशुतोष, दिवाकर, नेहरू हाउस के सुशांत, रितिक, गौतम, आयुष झा, सत्यम मिश्रा एवं गाँधी हाउस के वैष्णवी, राहुल, केशव, तनुषा, प्रतीक को शामिल किया गया. मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सभी चयनित सदस्यों को हार्दिक शुभकामना देते हुए जिम्मेदारियों को निष्ठा भाव से पूरा करने के लिए प्रेरित किया । प्राचार्य यतीश चतुर्वेदी ने सभी छात्र एवं छात्राओं को उनके कर्तव्यों के विषय में विस्तार से बताया एवं नव निर्वाचित सभी सदस्य को बधाई दी. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप प्राचार्य अमरकान्त मिश्रा ने उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version