मधुबनी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित डीएलएड फेज टू प्रशिक्षण सत्र परीक्षा 2023-25 का द्वितीय वर्ष एवं वर्ष सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष के वाह्य विषयों की परीक्षा 16 से 19 जून एवं 21 से 27 जून तक निर्धारित है. परीक्षा दो पालियों में होगी. 16 जून को पहली पाली 9:30 बजे से 12:45 बजे एवं द्वितीय पाली 2 से 5:15 बजे अपराह्न तक होगी. जबकि 17 से 19 जून तक होने वाली परीक्षा की प्रथम पाली में 9:30 से 11:45 बजे तक एवं दूसरी पाली में 2 बजे से 4:15 बजे अपराह्न तक होगी. इसी प्रकार डीएलएड फेज टू 2024- 26 प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 जून को 9:30 बजे से 12:45 बजे अपरान्ह तक द्वितीय पाली 2:00 बजे अपरान्ह से 4:15 बजे तक होगी. परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय के कुल तीन परीक्षा केंद्रों पर डिप्लोमा इन एलिमेंट्री फेज 2 पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण 2023-25 का परीक्षा आयोजित की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें