शिवालयों में विधि व्यवस्था के लिए डीएम ने की पूर्वाभास प्रतिवेदन की मांग

सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 16, 2025 6:02 PM
an image

मधुबनी . सावन माह के सोमवारी के अवसर पर जिला में विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. डीएम ने जिला के सभी एसडीओ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से दंडाधिकारी के प्रतिनियुक्ति होने वाले स्थानों पर पूर्वाभास प्रतिवेदन भेजने के लिए पत्र लिखा है. डीएम ने कहा है कि इस वर्ष सावन माह 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 9 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के दिन समाप्त होने की सूचना है. इस प्रकार इस वर्ष 14 जुलाई को प्रथम सोमवारी, 21 जुलाई को द्वितीय सोमवारी, 28 जुलाई को तृतीय सोमवारी, 4 जुलाई को अंतिम सोमवारी और 9 जुलाई को श्रावणी पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा. जिले के विभिन्न भागों में सावन माह के प्रत्येक सोमवारी को काफी संख्या में हिंदु धर्मावलंबी पुरुष महिला श्रद्धालु, धार्मिक दृष्टि से पवित्र नदियों, सरोवरों आदि से जल लेकर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं. जिला में मुख्य रूप से जयनगर के कमला नदी एवं विस्फी प्रखंड के बलहा घाट से जल लेने वाले श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ रहती है. श्रद्धालु वहां से जल लेकर जयनगर के दुल्ली पट्टी शिवालय, रहिका के कपिलेश्वर स्थान, बिस्फी के भैरवा एवं नरसाम, अंधराठाढ़ी के मदनेश्वर स्थान एवं पंडौल के उग्रनाथ महादेव स्थान भवानीपुर के साथ-साथ जिले के कई अन्य स्थापित शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं. पूर्व के अनुभवों एवं घटित सांप्रदायिक घटना के मद्देनजर बिस्फी थाना के भैरवस्थान नरसाम, कठैला, शिबौल, रथौस, असुरा, गढ़िया, दुर्जोलिया, पोखरटोला, परसौनी, नूरचक, पुआरी, राघोपुर, उसराही, दमला, कलुआही थाना के हरिपुर काजी टोला, बक्शी टोल, नरार, रहिका थाना के रहिका चौक, पोखरौनी चौक, अरेड़ थाना के मुरेठ, लोहा, कपसिया, जयनगर थाना के कमला नदी बराज, शिलानाथ स्थान, दुल्लीपट्टी, सकरी थाना के भवानीपुर, अंधराठाढ़ी थाना के मदनेश्वर स्थान में भी विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. डीएम ने कहा है कि बिस्फी थाना एवं अंधराठाढ़ी थाना सांप्रदायिक दृष्टिकोण से अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. खासकर कुछ वर्षों से ऐसा देखा जा रहा है कि सावन माह में भैरवा एवं नरसाम स्थित शिवालयों में जलाभिषेक के अवसर पर किसी न किसी बात को लेकर अचानक तनाव उत्पन्न हो जाता है. इससे अतिरिक्त जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कांवरिया सुल्तानगंज होते हुए देवघर झारखंड में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना के लिए जाने से काफी भीड़ एकत्रित होने पर कभी-कभी आपस में झंझट हो जाने की संभावना के मद्दे नजर रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर निगरानी रखने एवं क्षेत्र की स्थिति पर विशेष जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. इसे लेकर डीएम ने प्रखंड, अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया है. साथ ही श्रावणी सोमवारी एवं मेला के अवसर पर विगत वर्ष में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के आम निर्वाचन को देखते हुए एवं जिला में घटित घटनाओं तथा देश एवं राज्य की वर्तमान स्थिति की सम्यक मूल्यांकन कर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रखंड, अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सावन माह के सोमवारी का पूर्वाभास प्रतिवेदन 25 जून तक विहित प्रपत्र में अचूक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. साथ ही पूर्वाभास प्रतिवेदन में पूर्व में प्रतिनियुक्ति किए जाने वाले स्थानों की गहन जांच और समीक्षा कर पूर्वाभ्यास प्रतिवेदन भेजने को कहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version