मधुबनी. बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनोज झा को फोन कर रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. अज्ञात व्यक्ति ने पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में मनोज झा ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में दिये आवेदन में उन्होने कहा है कि वे शिरडी के साई बाबा के दर्शन के लिये गये थे. दर्शन करने के बाद जैसे ही वे वापस लौटे उन्हें ह्वाटसएप पर वॉयस रिकॉर्ड मैसेज 8826310682 नंबर से आया. जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कहा है कि वे पांच लाख रुपये भेजे, नहीं तो दस दिन के अंदर उनकी हत्या कर दिया जायेगा. इस मैसेज के मिलने के तत्काल बाद ही मनोज झा ने शिरडी थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दिया है. मनोज झा को इस प्रकार धमकी दिये जाने के मामले लोगों ने निंदा की है.
संबंधित खबर
और खबरें