Madhubani News : आरके कॉलेज-बुबना उद्यान सड़क निर्माण की मांग सदन में उठेगा: विधायक

शहर की बहु प्रतीक्षित आरके कॉलेज से बुबना उद्यान तक की सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है.

By GAJENDRA KUMAR | July 13, 2025 10:27 PM
feature

मधुबनी. शहर की बहु प्रतीक्षित आरके कॉलेज से बुबना उद्यान तक की सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. लेकिन इसके निर्माण की अन्य प्रक्रियाएं अभी तक शुरू नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. इस मुद्दे को लेकर नगर विधायक समीर कुमार महासेठ आगामी विधानसभा सत्र में सवाल उठाएंगे. विधायक समीर कुमार महासेठ ने रविवार को अपने आवासीय कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि इस सड़क जर्जर है. जिससे पूरे शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. आमलोगों के साथ ही जिले के बाहर से आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विधायक ने कहा कि इस सड़क की निर्माण की स्वीकृति मिलने के बावजूद कार्य आरंभ नहीं होना चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा बैठक में उन्होंने सिंघानिया चौक से गांधी चौक तक सड़क की जरूरत और विलंब पर सवाल उठाया था. जिसके बाद विभाग ने रविवार को निविदा का प्रकाशन कराया है. इससे शहरवासियों को उम्मीद जगी है. इस सड़क के निर्माण के लिए पिछले 9 वर्षों से वे प्रयत्नशील थे. आखिरकार वह सड़क अब बनेगी. इसकी आस अब जगी है. विधायक ने कहा कि भाजपा नेताओं को जनहित के कार्य से मतलब नहीं है. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि स्टेशन चौक से निधि चौक तक बन रही सड़क की राह में जो अड़चनें आ रही हैं उसे दूर करने में भाजपा नेता रुचि नहीं ले रहे हैं. विधायक ने कहा कि शहर के विकास के लिए करीब 200 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत मिल चुकी है. जिसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने एनडीए सरकार की जनविरोधी नीति व विकास कार्यों की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version