बेनीपट्टी. हरलाखी के जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर हरलाखी, मधवापुर और बेनीपट्टी प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने का आग्रह किया है. विधायक ने पत्र के माध्यम से क्षेत्र की भौगोलिक समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया. सीएम को सौंपे आवेदन में विधायक ने उल्लेख किया है कि हरलाखी, मधवापुर और बेनीपट्टी इन तीन प्रखंडों में अपेक्षा से बहुत कम बारिश हुई है. पानी के अभाव में अब तक धान की रोपनी भी शुरू नही की जा सकी है. जबकि इन प्रखंडों के किसान खेती के लिये वर्षा पर ही निर्भर हैं. इस वर्ष वर्षा नहीं होने के कारण इन इलाकों के जलस्तर नीचे चला गया है. जिससे आमजनों को पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में इन प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से तत्काल हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की जरूरत है. विधायक ने दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से इस संबंध में पहल करने का आश्वासन मिला है.
संबंधित खबर
और खबरें