हरलाखी. प्रखंड की पिपरौंन पंचायत के वार्ड 2 में खरंजा की ईंटें उखाड़कर निजी उपयोग में लाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. लोगों ने बताया तकरीबन 5 वर्ष पूर्व एनएच 227 सड़क से खेल मैदान तक सरकारी राशि से खरंजाकरण किया गया था, ताकि खेल मैदान जाने में सहूलियत होगी. ग्रामीणों ने बताया कि पिपरौंन गांव के वार्ड 2 के कुछ लोगों ने मिलकर निजी उपयोग के लिए खरंजा उखाड़ कर घर ले गये. जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली गलौज और धमकी तक दे डाली. इस घटना के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन कर बीडीओ से जांच कर कानूनी कार्रवाई का मांग की है. प्रदर्शन में बिपतू महतो, जतन महतो, कलम देव महतो, जीवछ महतो, गोपी महतो, सुधीर महतो, छोटू महतो, नथुनी महतो समेत दर्जनों लोग शामिल थे. पूर्व मुखिया बिलटू प्रसाद महतो ने बताया कि करीब एक महीने पूर्व पंचायत भी हुआ था. जहां आरोपियों ने पंचों के बीच गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उखाड़े गए ईट को वापस लगा देंगे. लेकिन बाद में वह मुकर गया. बीडीओ रविशंकर पटेल ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें