Madhubani : मधुबनी .अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर छह मई से जिले में विशेष अभियान चलाकर लोगों को सहकारिता से जोड़ने का काम जिले के सभी शाखा व पैक्स के माध्यम से किया जा रहा है. रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रमन कुमार सिंह ने कहा कि सहकारिता वर्ष के अवसर पर किसानो को जागरूक करने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सभी शाखा व पैक्स को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र के किसानों को सहकारिता से जुड़कर मिलने वाले सुविधा का लाभ ले सकते हैं. श्री सिंह ने कहा कि जिले के सभी शाखा पुराने ऋण वसूली के साथ ही नया ऋण के लिए नवीकरण नया खाता खोलकर आम लोगों को बैंक से जोड़ने का काम करें. अब तक प्रधान शाखा सहित अन्य 14 शाखा में 146 नया खाता खोला गया है. जबकि पुराने ऋण को नवीकरण कर एक करोड़ से ज्यादा ऋण वसुली किया गया है.बैंक किसानो को कम सूद पर कृषि ऋण,समूह ऋण,दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए डीएमए सुविधा के साथ ही किसानों को कृषि संयंत्र खरीद करने के लिए ऋण दिया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष में जिले के एक लाख किसानो को बैंक से जोड़ने का काम किया जाएगा. ताकि किसानो को कृषि कार्य करने में जो आर्थिक परेशानी होता ह, उससे बचाया जा सके. 30 मई तक चलने वाले इस योजना के तहत प्रत्येक शाखा में शिविर लगाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें