Madhubani : किसानो को कृषि कार्य करने को लेकर सहकारिता विभाग दे रही सुविधा

वे अपने क्षेत्र के किसानों को सहकारिता से जुड़कर मिलने वाले सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

By DIGVIJAY SINGH | May 19, 2025 10:07 PM
feature

Madhubani : मधुबनी .अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर छह मई से जिले में विशेष अभियान चलाकर लोगों को सहकारिता से जोड़ने का काम जिले के सभी शाखा व पैक्स के माध्यम से किया जा रहा है. रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रमन कुमार सिंह ने कहा कि सहकारिता वर्ष के अवसर पर किसानो को जागरूक करने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सभी शाखा व पैक्स को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र के किसानों को सहकारिता से जुड़कर मिलने वाले सुविधा का लाभ ले सकते हैं. श्री सिंह ने कहा कि जिले के सभी शाखा पुराने ऋण वसूली के साथ ही नया ऋण के लिए नवीकरण नया खाता खोलकर आम लोगों को बैंक से जोड़ने का काम करें. अब तक प्रधान शाखा सहित अन्य 14 शाखा में 146 नया खाता खोला गया है. जबकि पुराने ऋण को नवीकरण कर एक करोड़ से ज्यादा ऋण वसुली किया गया है.बैंक किसानो को कम सूद पर कृषि ऋण,समूह ऋण,दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए डीएमए सुविधा के साथ ही किसानों को कृषि संयंत्र खरीद करने के लिए ऋण दिया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष में जिले के एक लाख किसानो को बैंक से जोड़ने का काम किया जाएगा. ताकि किसानो को कृषि कार्य करने में जो आर्थिक परेशानी होता ह, उससे बचाया जा सके. 30 मई तक चलने वाले इस योजना के तहत प्रत्येक शाखा में शिविर लगाया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version