झंझारपुर. प्रखंड के पिपरौलिया पंचायत में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार के अनुशंसा पर विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डॉ. अमरजीत कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र सूखेत के वरिय वैज्ञानिक डॉ. एस के गंगवार, डॉ. सौरभ चौधरी, क्षेत्रीय धान अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एस के मंडल, प्रखंड तकनिकी प्रबंधक ओम शंकर श्रीवास्तव, सहायक तकनिकी प्रबंधक निरजा लवली ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम शुभारंभ किया. संचालन किसान सलाहकार अजय कुमार दास ने की. उन्होंने बताया कि विकसित कृषि के लिए 29 मई से 12 जून तक कार्यक्रम चलाया गया. तकनीकी सत्र में प्रथम वक्ता के रुप मे डॉ. सौरभ चौधरी ने उन्नत खेती के बारे में बताया. धान अनुसंधान के वैज्ञानिक डॉ. एस के मंडल ने पौधे में किट नियंत्रण पर वृहत परिचर्चा की. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एस के गंगवार ने किसानों को आवाहन कर नई पीढ़ी को आगे आकर बकरी पालन, मुर्गा पालन, बतक पालन, उद्यानिक कृषि मधुमक्खी पालन मशरूम उत्पादन एवं बीज उत्पादन के क्षेत्र मे के अपना भविष्य निर्धारित करने की तकनीकी पर प्रकाश डाला. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डॉ. अमरजीत कुमार ने प्रकाश डाला. कार्यक्रम में एटीएम निरजा लबली, बीटीएम ओम शंकर श्रीवास्तव, किसान हरिनारायण महतो, श्रीराम महतो, मित्रदेव महतो, सहदेव राम, बिंदु ठाकुर, शिवजी महतो, राजकुमार महतो, वीणा देवी, शांति देवी, रोजनी खातून, लक्ष्मण महतो, संतोष मुखिया, रामो देवी, सफीउर रहमान उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें