सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र के नव दुर्गा पूजा समिति चौधरी टोल शाहपुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 29 जून तक होगा. कथा पंडित पंकज झा व्यासजी कर रहे हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ कलशयात्रा से किया गया. संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा से शाहपुर गांव सहित आसपास का क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है. वहीं, दोपहर तीन बजे से देर रात तक कथा वाचन किया जा रहा है. कथा वाचन के दौरान पंडित पंकज झा व्यासजी ने कहा कि यह वह मिथिलांचल है, जहां छह वर्ष की बच्ची जनक नंदनी जानकी जिस धनुष को केवल एक बायें हाथ से प्रतिदिन उठाकर लीप कर पुनः उसी जगह रख देती थीं. उसी धनुष को आगे चलकर विश्व विजयी लंकेश रावण जैसे – जैसे दस हजार महारथी एक साथ मिलकर भी उठा पाना तो दूर हिला तक नहीं पाये. पंडित पंकज ने कहा कि लोग कहते हैं कि सीता का हरण किया गया था. पर रावण में वो सामर्थ कहां जो सीताजी को हरण करके ले जाता. सीताजी रावण को वचन दी थी कि लंका जाऊंगी. उन्होंने कथा वाचन के दौरान श्रद्धालुओं को कहा कि श्रीमद्भागवतभागवत वह ज्ञान यज्ञ है जो सुनने से निश्चित रूप से मोक्ष की प्राप्ति होती है. महापापी धुंधकारी जो अकाल मृत्यु प्राप्त किया था जो भयंकर प्रेत हो चुका था. छोटा भाई गोकर्ण यही भागवत सुनाया जिससे धुंधकारी को प्रेत योनि से मुक्ति मिल गयी थी. सप्ताह परायण श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने से मोक्ष मिलता है. ईश्वर की असीम कृपा होने के बाद ही यह कथा सुनने का शुअवसर प्राप्त होता हैं. कथा वाचन के सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य सुभाष कुमार चौधरी, नीलकंठ चौधरी, महेंद्र चौधरी, पंडित सूर्य नारयण चौधरी, रविंद्र कुमार चौधरी, काशी नाथ चौधरी, संजय कुमार चौधरी, महेंद्र नाथ चौधरी, लाल बहादुर चौधरी, अवधेश चौधरी, पूर्व जिप सदस्य काजल देवी, पूर्व उपप्रमुख महारानी देवी, हरेराम चौधरी, रामबालक चौधरी , श्याम बालक चौधरी, आदित्य नाथ चौधरी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें