कलुआही. केवटा गांव स्थित भैरवेश्वर नाथ दु:हरण महादेव मंदिर में सावन मास की संक्रांति तिथि से एक महीने तक पार्थिव शिवलिंग पूजा का आयोजन किया जायेगा. इस वर्ष यह पूजा 17 जुलाई से शुरू होकर 17 अगस्त तक जारी रहेगा. ग्रामीण श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रत्येक घर से मिट्टी के शिवलिंग बनाकर मंदिर लाते हैं, जहां वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधानपूर्वक शिवलिंग की पूजा होती है. अब तक पांच लाख से अधिक पार्थिव शिवलिंग की पूजा संपन्न हो चुकी है. पंडित सीताराम झा ने बताया कि पार्थिव लिंग की पूजा से धन, वैभव, आयु, लक्ष्मी और मोक्ष की प्राप्ति होती है. यह पूजा शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति दिलाने के साथ सभी मनोरथों की पूर्ति करती है. पूजा में पंचामृत से अभिषेक, बेलपत्र, धतूरा, भांग, आक से पूजन और दीप-धूप प्रज्ज्वलन की परंपरा निभाई जाती है. इस आयोजन को सफल बनाने में घुरन झा, प्रो. चक्रधर झा, हर्षित झा, जयमोहन झा, अजीत मिश्र, नवीन मिश्र, राम उदगार यादव, फुदन शर्मा, प्रशांत कुमार, विनय झा, भागीरथ झा, दीनबंधु झा, राजेश कुमार झा, नितीश मिश्र, रीतिक मिश्र, बम-बम झा, सोनू कुमार झा, कमल कुमार झा सहित अनेक श्रद्धालु सहयोग कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें