मधुबनी. देवाधिदेव महादेव के दर्शन के लिये लोगों में अपार श्रद्धा है. बीते दिनों पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भी बाबा अमरनाथ के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं में आस्था कम नहीं हो सका. मधुबनी से भी काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन को जा रहे है. मधुबनी से एक जत्था गुरुवार को दर्शन किया. इस जत्था में मधुबनी एवं जयनगर के करीब 51 श्रद्धालु शामिल थे. जत्था में शामिल पंकज सिंह, पंकज गुप्ता, अनुराधा कुमारी, रीना देवी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि बालटाल से वे लोग अपनी यात्रा रवाना किया था. मनोरम यात्रा के बाद बाबा बर्फानी का दर्शन किया. इस दौरान सुरक्षा का व्यापक इंतजाम रहा. चप्पे चप्पे पर भारतीय सेना की तैनाती कर दी गयी है. पुलवामा हमला के बाद भी श्रद्धालुओं में न तो किसी प्रकार का भय है न उत्साह में ही कमी आयी है. सेना के जवान पूरी तरह से श्रद्धालुओं के सहयोग व सुरक्षा में लगे हैं. दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं का जत्था सकुशल नीचे उतरे. जत्था में शशि झा, सरोज सिंह, पंकज सिंह, नागेंद्र नाथ झा कल्याण, पंकज गुप्ता, अनुराधा कुमारी, रीना देवी, रवि प्रिती सिंह, प्रमोद सिंह सहित 51 लोगों ने दर्शन किया.
संबंधित खबर
और खबरें