Madhubani News : डीआइजी ने फुलपरास थाने की निरीक्षण

डीआइजी मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा स्वप्ना गौतम मेश्राम ने गुरुवार को फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिया.

By GAJENDRA KUMAR | June 19, 2025 10:21 PM
an image

फुलपरास. डीआइजी मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा स्वप्ना गौतम मेश्राम ने गुरुवार को फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दी. निरीक्षण के बाद कहा कि अभिलेख का बेहतर तरीके से संधारित करने को कहा गया है. क्षेत्र के माफिया व गलत तरीके से धन अर्जित करने वाले की समाप्ति अधिग्रहित करने का प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें इस क्षेत्र के कई माफिया का नाम है. कहा कि शाम सात से नौ बजे तक सभी पुलिस पदाधिकारी को ऑनरोड रहने का निर्देश दिया गया है. जिससे सूचना मिल सके. कहा कि महत्वपूर्ण कांडों का त्वरित निष्पादन करने एवं फरार वारंटी को गिरफ्तार करने, नियमित वाहन चेकिंग करने व शराब माफियाओं पर विशेष रूप से नजर बनाए रखने का निर्देश दिया. डीआईजी ने पुलिस और पब्लिक के बीच मित्रवत व्यवहार के साथ मोरल पुलिसिंग करने का निर्देश दी. डीआईजी को कार्यालय परिसर में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, डीएसपी सुधीर कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राज कपूर कुशवाहा, फुलपरास थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, घोघरडीहा थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा, लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार, लौकहा थानाध्यक्ष शंकर शरण दास, नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार सहित क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version