madhubani : डिजिटल शिक्षा डिजिटल इंडिया का अंग: प्रधानाचार्य

उन्होंने इस निःशुल्क और बहुआयामी ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला.

By RANJEET THAKUR | April 7, 2025 9:13 PM
an image

मधुबनी. रामकृष्ण महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित की गयी. यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन निःशुल्क शिक्षा के लिए तैयार किये गये स्वयं पोर्टल व एनपीटीईएल पोर्टल को लेकर आयोजित किया गया. विदित हो कि इन ऑनलाइन पोर्टल पर हजारों कोर्स विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित होते हैं. जिनके द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र भारत के प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा मान्य और स्वीकृत है. एनपीटीईएल द्वारा जारी प्रमाणपत्रों को अंतर्राराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है. यह जागरुकता कार्यक्रम को महाविद्यालय के आईक्यूएसी द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने की. डॉ. मंडल ने कहा कि भारत सरकार जिस डिजिटल इंडिया के सपने को सच करने में लगी है यह उसी का एक अंग है. जिसे हम डिजिटल शिक्षा भी कह सकते हैं. उन्होंने इस निःशुल्क और बहुआयामी ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला. भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ. अरविंद कुमार, हिन्दी विभाग के डॉ. दीपक त्रिपाठी, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. अवधेश कुमार और गणित विभाग के डॉ. विजय कुमार ने इस पोर्टल के बारे में सभी को अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे आईक्युएसी समन्वयक एवं वाणिज्य विभाग के डॉ. डीके राय ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित 300 विद्यार्थिओं को इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके दिखाया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी भी उपस्थित थे. अंत में बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. मृणाल कुमार झा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version