Madhubani : विधानसभा स्तरीय कार्यशाला में चुनाव की तैयारी पर चर्चा

किसान भवन में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के खजौली विधानसभा इकाई की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 29, 2025 5:24 PM
an image

जयनगर . किसान भवन में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के खजौली विधानसभा इकाई की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विधानसभा संयोजक हरिश्चन्द्र शर्मा ने की. संचालन भाजपा जिला मंत्री संजय महतो ने किया. अवसर पर खजौली विधानसभा अंतर्गत खजौली, बासोपट्टी एवं जयनगर तीनों मंडलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यशाला में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर संगठन की भूमिका, बूथ सशक्तिकरण, जनसंपर्क अभियान और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. विधानसभा संयोजक हरिश्चन्द्र शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता समय रहते चुनावी मोर्चे पर सक्रिय हो जाएं. उन्होंने कहा कि पार्टी का आधार बूथ स्तर पर होता है. इसलिए बूथ को सशक्त करना सर्वोपरि है. उन्होंने विस्तारकों के साथ मिलकर सभी बूथों को संगठित करने, लाभकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. कार्यशाला में मुख्य रूप से विधायक अरुण शंकर प्रसाद, घनश्याम ठाकुर, शंभुनाथ ठाकुर, अशोक पासवान, उधव कुलर, राम कुमार सिंह, सुरज गुप्ता, संजय ठाकुर, जीबछ मंडल, विनोद पांडेय सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version