बाबूबरही. प्रखंड कार्यालय से पश्चिम स्थित अल हमीद इस्लामिक गर्ल्स स्कूल में प्रखंड क्षेत्र के सभी मदरसा के प्रधानाध्यापक एवं तदर्थ शिक्षा समिति के सदस्यों के साथ बिहार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने बैठक की. बैठक में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण तालीम मिल सके इस को लेकर मदरसों को सक्रिय बनाने को कहा. प्रदेश के 1640 मदरसे के शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं होने का मामला शिक्षकों ने उठाया. विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव की बात सामने आई. शिक्षकों ने अध्यक्ष से इपीएफ व मेडिकल की सुविधा प्रदान करने सहित कई अन्य मांग की. अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड गठन का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. इसे लेकर 21 अगस्त को बापू सभागार पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में विशाल आयोजन किया गया है. जिसमें मदरसा की समस्याओं को लेकर निर्णय होने की संभावना है. बैठक में बोर्ड के सदस्य अब्दुल कयुम, बीइओ संतोष कुमार, जहांगीर अली, गुफरान शाह,अहमद हुसैन, मो. तफज्जुल आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें