Madhubani News : बूथ स्तरीय कार्यकर्ता को मजबूत करने पर हुई चर्चा

जिला जदयू की बैठक झंझारपुर आरएस स्थित एक होटल में हुई. अध्यक्षता जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय टीवरेवाल ने की.

By GAJENDRA KUMAR | June 11, 2025 10:03 PM
an image

झंझारपुर. जिला जदयू की बैठक झंझारपुर आरएस स्थित एक होटल में हुई. अध्यक्षता जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय टीवरेवाल ने की. संचालन लखनौर प्रखंड अध्यक्ष शशिकांत चौधरी ने किया. बैठक में सशक्त बूथ कमेटी की समीक्षा की गयी. प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक आगामी विधानसभा को लेकर पार्टी की तैयारी को लेकर समीक्षा की गयी. पार्टी कहां पर कमजोर पड़ रही है और इसका क्या कारण है. पार्टी की मजबूती को लेकर अपने-अपने विचार रखें. पार्टी की मजबूती और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारधारा से लोग कैसे ज्यादा से ज्यादा जुड़े इसको लेकर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर जिला संगठन प्रभारी ने कहा कि प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक अपने नेता नीतीश कुमार के कार्यकाल को लेकर जाए. जिलाध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी उर्फ फूले भंडारी ने कहा कि झंझारपुर विधान सभा से जदयू के ही उम्मीदवार विधायक बनेगा. इसके लिए कार्यकर्ता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष से वार्ता कर सीट दिलाने की मांग करेंगे. रंजीत कुमार झा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को काम करना चाहिए. जिससे इस बार जदयू पार्टी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के साथ सरकार बना सके. कार्यक्रम को किसवरी खातून, सत्य प्रकाश कुमार, कमलेश मंडल, भारत चौधरी, राम नरेश चौपाल, महा नारायण राय, जावेद अनवर, डॉ. संजीव कुमार झा, कन्हैया झा, रामचंद्र राय, ठक्को राय, शिवनारायण मंडल, शमशेर आलम, अनूप कश्यप, अमित मिश्रा, सत्यनारायण मंडल, लाल मुखिया ने भी संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version