Madhubani News : सम्मेलन में भाकपा कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने पर की चर्चा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अंचल सम्मेलन विपत्ति पासवान व लक्ष्मी मंडल नगर मिडिल स्कूल अजनौली में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | June 18, 2025 10:14 PM
an image

बिस्फी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अंचल सम्मेलन विपत्ति पासवान व लक्ष्मी मंडल नगर मिडिल स्कूल अजनौली में हुई. पार्टी का झंडोत्तोलन वरिष्ठ कम्युनिस्ट योगेंद्र महाराज ने किया. मौके पर आमसभा भी हुई. अध्यक्षता उदय भूषण महाराज ने की. जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि भाकपा के संगठन को मजबूत करते हुए जनांदोलन एवं जनसंघर्ष को तेज करने की आवश्यकता है. भाकपा का जिला सम्मेलन 10,11,12 अगस्त 2025 को उमगांव में होगा. वहीं, राजश्री किरण, मनोज मिश्र, अशेश्वर यादव, संतोष कुमार झा, महेश यादव, गणेश झा, रत्नेश्वर यादव, बालबोध यादव, रामविलास पासवान, राजू महाराज, भानु महाराज सहित कई लोग अपनी बात रखें. सम्मेलन के अंत में 17 सदस्यीय जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि का चयन किया गया. 35 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया. वहीं, महेश यादव दोबारा भाकपा बिस्फी का अंचल मंत्री निर्वाचित हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version