Madhubani : जन संवाद कार्यक्रम में संगठन को मजबूती पर चर्चा

प्रखंड क्षेत्र के नूरचक चौक स्थित मिथिला पैलेस के सभागार में गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 31, 2025 4:53 PM
an image

बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के नूरचक चौक स्थित मिथिला पैलेस के सभागार में गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने की. मंच संचालन मो. रेहान ने किया. कार्यक्रम मे मधुबनी जिला प्रभारी सचिव अखिलेश प्रसाद का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. संबोधित करते हुए अखिलेश प्रसाद ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण ही आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की सफलता की कुंजी है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर कार्य करें. डॉ. रशीद फाखरी ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है. हमारे कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर काम करेंगे. वही कांग्रेसी नेता इम्तियाज अहमद नूरानी ने कहा कि जो वोटर लिस्ट में चोरी की जा रही है उस पर ध्यान रखना जरूरी है. महा गठबंधन की सरकार बनते ही माय बहन योजना के तहत हर घर के महिलाओं को 2 हजार पांच सौ रुपये दिये जायेंगे. कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष शीतलाबंर झा, मनोज मिश्रा, युवा जिलाध्यक्ष मो. शाहिद, ललन झा, मो. शाबिर, सुल्तान समसी, मो. ताजुद्दीन, मो. कमालउद्दीन, मो. तनवीर, पूर्व मुखिया मो. जैदी, विमल चौधरी, हंस ठाकुर, नसीम अहमद टुनने, अमानुल्लाह खान, मो. कलीम, मो. नसरुल्लाह, मो. इमरान, गजनफर जलाल, मो. इम्तेयाज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version