Madhubani News : घातक हथियार का प्रदर्शन करना कानूनन अपराध

थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह की अध्यक्षता में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों व प्रबुद्धजनों के साथ शांति समिति की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | July 3, 2025 10:40 PM
an image

बेनीपट्टी. थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह की अध्यक्षता में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों व प्रबुद्धजनों के साथ शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें मुहर्रम पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने, क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने और सामाजिक सौहार्द के साथ पर्व को संपन्न कराने पर चर्चा की गई. इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम पर्व की ताजिया जुलूस निकालने के लिये अब तक कुल 33 कमिटी पंजीकृत है, जिन्हें पूर्व से अनुज्ञप्ति मिलता रहा है. जिनमें अब तक 17 समितियों ने ही अनुज्ञप्ति के लिये आवेदन जमा किया है. शेष के द्वारा अब तक शिथिलता बरती जा रही है. जो लोग अब तक अनुज्ञप्ति के लिये आवेदन नही ंजमा कर सके हैं, वे शीघ्र ही अपना आवेदन जमा कर दें ताकि उन्हें रुट सत्यापन के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ससमय अनुज्ञप्ति उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व में डीजे और घातक हथियार का प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है. ऐसा करने पर संबंधित लोगों को चिह्नित पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से अखाड़ा पर लाठी खेलने, अखाड़ा व जुलूस में घातक हथियार का प्रदर्शन नहीं करने व शराब का सेवन नहीं करने की भी अपील की. मौके पर मुखिया रीझन ठाकुर, जदयू नेता गुलाब साह, शशिभूषण सिंह, धर्मेंद्र साह, संतोष कुमार चौधरी, भाकपा के आनंद कुमार झा, मुखिया मो. जिलानी आजाद, पूर्व सरपंच शौकत अली नूरी, सामाजिक कार्यकर्ता रूपन साह, मो. अरमान, मो. जुबेर व मो. परवेज आलम समेत अन्य लोग भी मजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version