Madhubani News : विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए एसडीएम की मौजूदगी में गणना पत्र का वितरण

शनिवार को विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर मतदाताओं का गणना प्रपत्र वितरण किया गया

By GAJENDRA KUMAR | June 28, 2025 9:34 PM
feature

बेनीपट्टी. मेघदूतम सभागार में 31 हरलाखी एवं 32-बेनीपट्टी विधानसभा के सभी 273 बीएलओ के बीच एसडीएम शारंग पाणि पांडेय व बीडीओ महेश्वर पंडित की मौजूदगी में शनिवार को विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर मतदाताओं का गणना प्रपत्र वितरण किया गया. मतदाताओं के नाम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध गया है. वितरण से पूर्व अधिकारियों द्वारा सभी बीएलओ को गणना से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए कई निर्देश भी दिये गये. गणना पत्र वितरण के कार्यों में बीइओ, बीसीओ व एमओ रोहित रंजन झा समेत अन्य सभी पर्यवेक्षक भी शामिल रहे. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र को मतदाताओं के बीच घर घर जाकर वितरण किया जायेगा. उसे मतदाताओं से वापस दस्तावेज के साथ प्राप्त कर बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड किया जायेगा. जिन मतदाताओं द्वारा उक्त प्रपत्र के साथ मांगे गये दस्तावेज के साथ बीएलओ को वापस नहीं किया जायेगा तथा अपलोड नहीं होगा तो वैसे मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा अनुपस्थित मान लिया जायेगा. एसडीएम ने पूरी सावधानी और कर्मठता के साथ गणना कार्य को निर्धारित समय सीमा में संपन्न करने का निर्देश दिये. 25 जून से 26 जुलाई के बीच गणना प्रपत्र हस्तगत करा कर पुनः सभी से प्राप्त करते हुए इसे ऑनलाइन करना है. गणना प्रपत्र वितरण करने में प्रखंड निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त शिक्षक मो. मकसूद आलम, अमित कुमार, रंधीर कुमार, विकास मित्र रामवृक्ष राम, सुरेंद्र कुमार व अखिलेश कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version