Madhubani News : बीडीओ ने जीविका दीदी को दी मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण की जानकारी

मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर प्रखंड में सरगर्मी तेज है.

By GAJENDRA KUMAR | July 3, 2025 10:38 PM
an image

अंधराठाढ़ी. मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर प्रखंड में सरगर्मी तेज है. प्रखंड के सभी बीएलओ मतदाता के घर जाकर पुनरीक्षण का पर्चा उपलब्ध करा रहे हैं. प्रशासन की ओर से हर मतदान केंद्र पर सहायक बीएलओ को प्रतिनियुक्त किया गया है. गुरुवार को बीडीओ राकेश रौशन ने ठाढ़ी गांव स्थित संगम जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति के कार्यालय में पहुंचे. जहां उन्होंने मदना, जलसैन, डुमरा, गौड़ अंधरा, अंधरा उत्तर, अंधरा दक्षिण पंचायत के जीविका दीदी को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. अवसर पर परियोजना प्रबंधक जीविका संगठन के अध्यक्ष रुना देवी, सचिव मेहरबानो, बेबी कुमारी, सावित्री देवी, पुनीता देवी, सुधीरा देवी, दीपिका देवी, रूबी देवी, अंजना भारती आदि दर्जनों जीविका कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version