बेनीपट्टी. स्थानीय थाना के उच्चैठ स्थित सिद्धपीठ भगवती मंदिर परिसर में बीते शुक्रवार की रात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने मंदिर के स्टोर रूम का ताला काटकर दो दान पेटी चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि प्रत्येक चार महीने पूरे होने पर दान पेटी खोला जाता था. अज्ञात चोरों ने ना केवल दान पेटी की ही चोरी कर ली बल्कि उच्चैठ परिसर व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को भी काट दिया. हालांकि तार काटने से पहले चोरों की प्रारंभिक संदिग्ध गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसके आधार पर बेनीपट्टी पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों पेटी के चोरी होने से तकरीबन 50 से 60 हजार रुपये की चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना के अपर थानाध्यक्ष कंदन बास्की व एसआइ संतोष कुमार ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच घटना की छानबीन शुरू कर दी. उच्चैठ मंदिर के पंडा कन्हैया गिरी ने बेनीपट्टी थाना में आवेदन दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें