मधुबनी . जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार पदभार डॉ. अर्चना कुमारी को सौंप दिया. डॉ. अनिल कुमार चौधरी को आरएन कॉलेज पंडौल में प्रभारी प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण करना है. पदभार सौंपते हुए डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय में शिक्षकों और कर्मियों से मिले सहयोग और स्नेह से अभिभूत हूं. डॉ. अर्चना कुमारी ने कहा कि वे पहले भी इस दायित्व का निर्वहन कर चुकी है. महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्यों में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. छात्राओं की समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर सिंडिकेट सदस्य डॉ. अमर कुमार, डॉ. विनय कुमार दास, डॉ. अन्नापूर्णा कुमारी, डॉ. अरिंदम कुमार, डॉ. राखी कुमारी, डॉ. पूजा कुमारी गुप्ता, डॉ. शिव कुमार पासवान, डॉ. मधु कुमारी, डॉ. श्वेता कुमारी , डॉ. हीरा लाल शर्मा, डॉ. अरुण कुमार मंडल, श्याम नारायण महासेठ, उत्कर्ष अंकित, विकास कुमार सिंह , रीता कुमारी, सुबोध चौधरी भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें