बिस्फी. क्षेत्र की सभी 28 पंचायत में भीषण गर्मी व वर्षा के अभाव के कारण परसौनी, मुरलियाचक, रथौस, ईटहर, दूलहा, नरसाम, रघौली सहित दो दर्जन से अधिक गांव में चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है. पानी को लेकर लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. प्रखंड क्षेत्र में सुखाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. भूजल स्तर नीचे चले जाने से पेयजल संकट गहरा गया है. नल जल योजना पूरी तरह फेल साबित हो रहा है. प्रखंड क्षेत्र के सभी टोला मोहल्ला में नल जल योजना से जलापूर्ति या तो पूरी तरह बंद है या फिर पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है. पानी के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं. समस्या को लेकर परसौनी से पुनीता देवी, ईटहर से डॉ. रमाशंकर मेहता, आनंद मेहता, देवचंद यादव, संजय मेहता, पवन मंडल, महादेव मंडल, अवधेश साफी, राधा मेहता, रामकुमार मेहता, परमेश्वर मंडल, बिल्टू साफी, नरसाम से शंभु ठाकुर, सुखदेव शाह, रामदेव शाह, गणेश ठाकुर, दूल्हा से मनीष मिश्रा, बजराहा से दिलीप कुमार झा, रुपौली से गंगाना झा सहित कई लोगों ने चापाकल सूख जाने की जानकारी दी. ग्रामीणों ने क्षेत्र को सुखाड़ घोषित करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें