लखनौर . आरएस थाना क्षेत्र में सोमवार को कैथीनियां दुर्गा स्थान के समीप आम के बगीचे से एक व्यक्ति को शराब पीकर हंगामा करते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार पियक्कड़ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लालचंद राम के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी आम के बगीचे में नशे की हालत में हंगामा कर रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें