मधवापुर. बिजली की समस्या होने पर प्रखंड के बैरबा गांव के कुछ महिलाओं ने साहरघाट स्थित पॉवर सब स्टेशन पहुंचकर हंगामा किया. इस दौरान वे धरने पर बैठ गयीं. महिलाओं का कहना था कि तार जर्जर होने के कारण लो वोल्टेज व पिछले एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति ठप है. उमस व तपती गर्मी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गर्मी से लोग बीमार पड़ रहे हैं. महिलाओं का कहना था कि शिकायत करने के बावजूद विभाग की ओर से संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. कनीय अभियंता सुनील कुमार ने जल्द समस्या के निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें