Madhubani News : जिले में प्रचंड गर्मी में बूम कर गया इलेक्ट्रॉनिक बाजार, कारोबार पांच करोड़ पार

गर्मी रौद्र रूप दिखा रही है. पिछले एक हफ्ते से गर्मी अपनी पराकाष्ठा पर है.

By GAJENDRA KUMAR | June 14, 2025 10:31 PM
an image

मधुबनी. गर्मी रौद्र रूप दिखा रही है. पिछले एक हफ्ते से गर्मी अपनी पराकाष्ठा पर है. यही वजह है कि बाजारों में एसी-कूलर की जबरदस्त मांग बढ़ी है. आलम यह है कि मांग के अनुरुप दुकानदारों को माल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. अगर देखा जाए तो पिछले मई माह से ही इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में कूलर व एयर कंडीशनर की डिमांड बढ़ी है. मगर, पिछले एक सप्ताह में यह बाजार बूम कर गया है. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की डिमांड काफी तेजी आयी है. रोजाना औसतन 40 से 50 लाख की इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री हो रही है और इस हिसाब से देखा जाए इन इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का कारोबार 5 करोड़ पार कर गया है. सिर्फ जिला मुख्यालय में इलेक्ट्रॉनिक आइटमों से जड़ी विभिन्न कंपनियों के दस प्रतिष्ठानें हैं. जबकि अन्य छोटी-बड़ी 20 से 25 दुकानें चल रही हैं और अहम यह कि सबके यहां जमकर ग्राहकी हो रही है. डिमांड के सामने कई दुकानदारों का स्टॉक कम पड़ जा रहा है. सिर्फ एक दिन में पांच एसी और 35 कूलर की बिक्री हुई. जबकि सौ से ज्यादा पंखे बिक गये. दुकानदारों की मानें तो पिछले एक सप्ताह में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की जितनी बिक्री हुई वह अब तक के सीजन में नहीं हुई थी. इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के विक्रेता मनोज रेडियो के प्रोपराइटर शंभू पंजियार बताते हैं कि उनकी दुकान में काफी अधिक स्टॉक रखा गया था. बेहतर बिक्री हुई है. अभी भी एसी, कूलर, पंखा का डिमांड जारी है. इसी तरह निर्मल कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान से सौ से अधिक टेबुल और स्टैंड फैन बिक गये. दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल कूलर, पंखे महंगे हो गए हैं पर गर्मी की मार के आगे खरीदारों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. बढ़ती गर्मी में पिछले साल का स्टॉक भी निकला उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गत वर्ष गर्मी के सीजन में खपत नहीं हो पाई थी जिससे इस वर्ष व्यापारियों के पास गत वर्ष का भी स्टॉक मौजूद था और नया स्टॉक भी अधिक नहीं किया था, लेकिन इस बीच रिकार्ड तोड़ गर्मी ने इस बाजार में तेजी ला दी है. व्यापारियों ने बताया कि कई सालों बाद कूलर-एसी का ऐसा बढ़िया कारोबार रहा है. इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की बिक्री को लेकर अलग-अलग दुकानदारों से मिली जानकारी के अनुसार सीजन में 5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार सिर्फ पंखा, एसी और कूलर,फ्रज का हुआ है. दुकानदारों की मानें तो कूलर के दाम पांच हजार से 20 हजार रुपये तक है, जबकि एसी 26 हजार से 50 हजार रुपये तक किस्तों पर उपलब्ध है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version