Madhubani News : भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यशाला में बूथ सशक्तीकरण पर दिया जोर

बूथ अध्यक्ष एवं मंडल में बूथ के लिए नियुक्त 25 कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | July 20, 2025 10:07 PM
an image

झंझारपुर. एनएच 27 के कन्हौली स्थित भाजपा जिला कार्यालय में झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से बूथ अध्यक्ष एवं मंडल में बूथ के लिए नियुक्त 25 कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधान सभा के सात मंडल के अध्यक्ष एवं बूथ स्तर के 25 कार्यकर्ता शामिल हुए. जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत की अध्यक्षता एवं नंद कुमार महतो के संचालन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यदि भाजपा का हर कार्यकर्ता योगदान दे, तो 2025 में एनडीए की जीत तय है. बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी. उ न्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष इस अभियान से डर गया है. घुसपैठियों के नाम सूची से कट जाएंगे. इसका सीधा नुकसान उन्हें चुनाव में उठाना पड़ेगा. कहा कि पूर्व के सीएम बिहार में उद्योग धंधा को बंद करने पर विश्वास रखते थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीस साल में बिहार को बदला है और संवारा है. उन्होंने झंझारपुर के औद्योगिक प्रांगण में पेपर मिल की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार इसे चालू करने में रुचि नहीं ली. जबकि डॉ. जग्रनाथ मिश्र ने पेपर मिल स्थापना के लिए मशीन भी मांगी थी. राजद के शासन काल में पेपर मिल चालू करने की सुधि नहीं ली गई. प्रदेश मंत्री रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता पुनरीक्षण अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका बेहद अहम है. “घर-घर जाकर सही मतदाता का नाम सूची में जोड़ा जाए और गलत नाम हटाया जाए. यही लक्ष्य होना चाहिए. उन्होंने कहा. बूथ जीतो, चुनाव जीतो का मंत्र ही भाजपा की सफलता की कुंजी है. कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष सियाराम साह, अनीता यादव, ज्योति कुमार, संदीप दास, विवेक झा, सहेनता देवी, रज्जो देवी, भरत चौधरी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version