मधेपुर . भेजा थाना क्षेत्र के भेजा गांव निवासी विनोद मंडल ने भेजा गांव के कन्हैया सिंह, रौशन सिंह सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में कहा है कि वह भेजा बाजार में किराना दुकान कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं. रंगदारी नहीं दिए जाने के कारण शनिवार की शाम उक्त सभी नामजदों ने जान से मारने की नियत से दुकान में घुसकर लाठी डंडा एवं लोहा के रड से हमला कर दिया. इसमें मेरी पत्नी कुमारी कंचन एवं पुत्र दिव्यांशु सुमन जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने कहा कि मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें