Madhubani News : एनसीसी कैडेटों में योग के प्रति दिखा उत्साह

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के कैडेटों ने योग प्रशिक्षक गोरखा राइफल्स के हवलदार साजन तमांग के निर्देशन में योगा किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | June 21, 2025 10:45 PM
feature

मधुबनी.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के कैडेटों ने योग प्रशिक्षक गोरखा राइफल्स के हवलदार साजन तमांग के निर्देशन में योगा किया गया. कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा भी योग कार्यक्रम में उपस्थित थे, जबकि एएनओ एसएनके शर्मा, सूबेदार मेजर केबी आले, सूबेदार सुनील कुमार सहित कई जेसीओ, एनसीओ, कैडेट ललन कुमार साहु, कंचन कुमारी, पूजा कुमारी, शिवानी कुमारी, सरगम कुमारी सहित लगभग 80 कैडेट योग शिविर में उपस्थित होकर विभिन्न प्रकार के योग सीखे. प्रशिक्षक ने विभिन्न आसनों के लाभों के बारे में बताया. इसी बटालियन के कैडेटों ने डीबी कॉलेज जयनगर, सर्वोदय उच्च विद्यालय, बैंगरा (मधवापुर) तथा उच्च विद्यालय पंडौल के परिसर में योगासनों को सीखा. इन सभी संस्थानों में एएनओ के साथ ही सेना के योग प्रशिक्षक उपस्थित थे. वहीं, लड़कियों में भी योग सीखने के प्रति उत्साह देखा गया.

विद्यालय में बच्चों ने सीखा योगासन

मधुबनी.

मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

बिस्फी.

अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय परसौनी, मध्य विद्यालय यदुपट्टी, मध्य विद्यालय धजवा, दुलहा, छोरहिया, दुरजौलिया सहित सभी विद्यालयों में शिक्षकों एवं बच्चों के ने योग दिवस मनाया. वही विद्यापति प्लस टू विद्यालय बिस्फी के परिसर में विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी व महेश पासवान, विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा, मनोज मंडल, विनोद कुमार झा, हरिशंकर प्रसाद दास, पवन कुमार, अरुण कुमार पासवान, मनोज कुमार, हेमंत कुमार झा शहीद कई विद्यालय प्रधान उपस्थित थे. विधायक हरी भूषण ठाकुर ने कहा कि योग प्रदर्शन केवल शारीरिक संतुलन नहीं बल्कि मानसिक स्थिरता और साधना का प्रतीक है. योग केवल व्यायाम नहीं चेतना और आत्म बल का जागरण भी है. योग शरीर मन आत्मा और जीवन शैली को संतुलित करने की प्रणाली है. मौके पर मंडल अध्यक्ष चंद्रजीत यादव, कन्हाई चंद्र झा, सुभाष चंद्र झा, राम सकल यादव, अभिजीत पासवान, विश्वजीत यादव, अखिलेश कुमार झा शंभू ठाकुर, मनोज यादव सहित कई लोग उपस्थित थे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इंडियन पब्लिक स्कूल परिसर में संयुक्त योग सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 250 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों ने भाग लिया. योग शिक्षक अश्विनी कुमार और अख्तर अली ने संचालित किया. छात्र और शिक्षक इसे करने के लिए बहुत उत्साहित थे. स्कूल के प्राचार्य ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए. योग करने से शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य को मजबूती मिलती है. सभी शिक्षकों व छात्रों ने योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की शपथ भी ली. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ.

बेनीपट्टी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version